21 August 2025

हरिद्वार कॉरिडोर परियोजना को गति देने के लिए धामी सरकार की पहल, ‘सनातन अभियान’ के तहत संतुलित विकास की दिशा में कदम  

0

 

हरिद्वार कॉरिडोर परियोजना को गति देने के लिए धामी सरकार की पहल, ‘सनातन अभियान’ के तहत संतुलित विकास की दिशा में कदम

जहां गंगा अविरल बहती है, जहां श्रद्धा हर श्वास में बसती है, और जहां कण-कण में सनातन की चेतना जाग्रत है। इसी आध्यात्मिक चेतना से ओतप्रोत इस नगरी में हाल के वर्षों में अव्यवस्था और अतिक्रमण की जड़ें गहरी होती चली गई थीं। किन्तु अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट और कठोर निर्देशों के बाद, प्रशासन ने एक निर्णायक और साहसी कदम उठाया है—हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में “सनातन अभियान” की शुरुआत।

जिला प्रशासन, नगर निगम और विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने हर की पैड़ी के सामने लालजीवाला क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से बसे कच्चे-पक्के ढांचों को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की। जेसीबी मशीनों के साथ यह कार्रवाई सुबह से देर शाम तक जारी रही, जिसमें सैकड़ों अतिक्रमणकारी ढांचों को ध्वस्त किया गया। यह वही क्षेत्र है जहां कुंभ के दौरान देशभर से आने वाले अखाड़ों के शिविर लगते हैं और करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में इन स्थलों पर व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराना, सुरक्षा और स्वच्छता की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक था। प्रशासन द्वारा पहले ही मुनादी कर अतिक्रमणकारियों को सूचित किया जा चुका था, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि यह कार्रवाई अचानक नहीं, बल्कि एक पूर्व नियोजित और संवेदनशील प्रक्रिया के तहत की गई है।

यह अभियान केवल अवैध कब्जों को हटाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य है कुंभ 2027 और आगामी कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाना। साथ ही हरिद्वार कॉरिडोर परियोजना को गति देने के लिए भी यह कदम जरूरी था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल दर्शाती है कि उत्तराखंड सरकार राज्य के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व को समझते हुए विकास के साथ संतुलन बनाने को प्रतिबद्ध है। यह अभियान बताता है कि जहां एक ओर श्रद्धा है, वहां व्यवस्था भी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed