परेड ग्राउंड कार्यक्रम में प्रोटोकॉल की नहीं हुई अनदेखी पढ़े पूरी खबर

परेड ग्राउंड कार्यक्रम में प्रोटोकॉल की नहीं हुई अनदेखी पढ़े पूरी खबर
बताया जा रहा है कि
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में एक चूक हुई कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को मंच पर उचित प्रोटोकॉल नहीं दिए जाने से वे बेहद नाराज़ हो गई.. ओर इस लापरवाही को लेकर विधानसभा सचिवालय ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को पत्र भेजा है, जिसमें प्रोटोकॉल के उल्लंघन और स्पीकर की अप्रसन्नता से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है वही दूसरी ओर जानकारी यह है कि कार्यक्रम हेतु ससमय सवैधानिक पदों पर आरूढ़ अतिविशिष्ठ अतिथियों, समस्त गणमान्य अतिथियों तथा विशिष्ट अतिथियों को आंमत्रण पत्र वितरण किये जाने उपरान्त संवैधानिक पदों पर आरूढ़ अतिविशिष्ठ अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से उनके कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने की सहमति / पुष्टि प्राप्त करने उपरान्त कार्यक्रम के मुख्य मंच का डायस प्लान तैयार किया जाता रहा है
पूर्व वर्षों की भांति इस साल भी उक्त प्रक्रिया का अनुश्रवण करते हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम हेतु आमंत्रण पत्र वितरित किये गये एवं वितरण उपरान्त उक्तानुसार डायस प्लान तैयार किया गया
ओर इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि विधानसभा, अध्यक्ष, महोदया, के उक्त कार्यक्रम प्रतिभाग किये जाने की पुष्टि एवं तद्नुसार मुख्य मंच पर महोदया के गरिमानुरूप स्थान निर्धारित करने व डायस प्लान तैयार किये जाने के उद्देश्य से चन्द्रेश गौड़, निजी सचिव, अध्यक्ष, विधानसभा, उत्तराखण्ड के मोबाईल नं० 8191901048 पर दिनांक 13.08.2025 एवं दिनांक 14.08.2025 पर सम्पर्क स्थापित किया गया, गौड, निजी सचिव, द्वारा अवगत कराया गया कि महोदया के उक्त दिवस पर विधानसभा भवन, उत्तराखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने के कारण परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पायेंगी। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि मुख्य कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 14.08.2025 को ही मा० महोदया के बैठने का स्थान मुख्य मंच पर निर्धारित होने के सम्बन्ध में श्री गौड़, निजी सचिव को अवगत कराया जा चुका था अब उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि कार्यक्रम में मा० अध्यक्ष, महोदया, विधानसभा के प्रतिभाग किये जाने एवं तत्क्रम में डायस प्लान एवं मुख्य मंच पर मा० महोदया के गरिमानुसार स्थान निर्धारित किये जाने हेतु समस्त कार्यवाही ससमय सम्पादित कर दी गई थी, एवं किसी प्रकार की कोई त्रुटि जिला प्रशासन स्तर से नहीं की गई है।